जमाखोरी से अरहर दाल के भाव 150 रुपए किलो हुए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिसावर की मंडियों से लगातार तेजी की खबरें आने से बुधवार को हापुड़ मंडी में अरहर की दाल के भाव 150 रुपए प्रति बोले गए। टमाटर के बाद अरहर की दाल दूसरी जिंस है जिसमें इतना बड़ा उछाला देखने को मिला है। टमाटर 120 रुपए प्रति किलो बिका है।
व्यापारिक सूत्रों से पता चला है कि अरहर की दाल की पाइप लाइन टूटने तथा पैदावार मौसम की मार से कम होने की खबरों पर अरहर मे तेजी को बल मिला है। अन्य दालों में भी तेजी का रुख बना है। सूत्र बताते हैं कि दालों में बनी तेजी के रुख के कारण दाल के स्टाकिस्टों ने माल रोक लिया है और एक-एक गोदाम में करोड़ो-करोड़ों रुपए की दाल का स्टाक भरा पड़ा है। पक्का बाग क्षेत्र के गोदाम दालों से भरे पड़े है।
अरहर दाल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बफर स्टाक से दाल बेचने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के जरिए छोटे विक्रेताओं और मिल मालिकों को दाल बेची जाएगी। सरकार ने कहा, जमाखोरों और समय पर स्टाक की घोषणा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, पूरे देश में अरहर की दाल की खुदरा कीमत 190 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है, जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
सरकार ने 31 अक्तूबर, 2023 तक अरहर दाल पर अधिकतम भंडारण की सीमा तय कर दी है। थोक विक्रेताओं के लिए 200 मीट्रिक टन, खुदरा विक्रेता के लिए 5 मीट्रिक टन, मिल मालिकों के लिए 200 मीट्रिक टन भंडारण सीमा लागू की गई है।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214