हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में एक बार फिर से अवैध खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं जिस समय अवैध खनन माफियाओं का डंपर सड़क पर उतरता है तो सरकारी विभाग चैन की नींद सो जाता है। हापुड़ शहर के प्रमुख मार्गों से बिना नंबर का डंपर सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
शहर के प्रमुख मार्गों से निकले:
बुधवार की रात शहरवासी मिट्टी से लदे इस डंपर को देखकर चौंक गए जिन्होंने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। हापुड़ की दिल्ली-गढ़ रोड पर जिस समय यह डंपर फर्राटा भर रहे थे उस दौरान पुलिसकर्मी भी चौराहों पर नजर नहीं आए।
पुलिस ने नहीं रोका
यह डंपर हापुड़ के अतरपुरा चौराहा, पक्का बाग चौराहा से होते हुए निकला लेकिन पुलिसकर्मी नदारत दिखे। यदि कोई पुलिसकर्मी मौजूद भी था तो उसने बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रहे वाहन को रोकने या कार्रवाई करने की ज़हमत तक नहीं उठाई। शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरने वाले इन डंपरों पर आखिर अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं करते?
हो रहा अवैध खनन:
सूत्र बताते हैं कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। यह डंपर अवैध खनन में लिप्त हैं। अधिकारियों की सांठगांठ से बेधड़क अवैध खनन चल रहा है। जनपद के ग्रामीण इलाकों में रात के समय जेसीबी मशीन की मदद से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।
जिले में अवैध कारोबार ज़ोरो पर:
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित प्रीत विहार श्यामनगर मार्ग पर, दिल्ली रोड पर स्थित गांव सबली आदि क्षेत्रों में धडल्ले से अवैध खनन का धंधा चल रहा है। माफिया पिछले लंबे समय से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
विभागों पर उठे सवाल:
सबसे बड़ी बात तो यह है की अवैध खनन में लिप्त यह डमपर नौसीखिए चालकों के हाथों में है जिसकी वजह से हादसे होने की आशंका भी बनी रहती है। खनन विभाग, एआरटीओ विभाग, पुलिस आदि विभाग सवालों के कटघरे में खड़े हैं।
ये भी पढ़ेः एके चौधरी, हापुड़ ट्रेनिंग व रम्भा ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल की मान्यता समाप्त
https://ehapurnews.com/recognition-of-ak-choudhary-hapur-training-and-rambha-training-driving-school-terminated/
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more