हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा पर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और सड़कों पर नियम विरुद्ध उतरे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने शिकंजा कसा और 14 वाहनों के चालान काटे। साथ ही गाड़ियों पर नियमों के विपरीत लगी ब्लैक फिल्म को भी हटवाया। इस दौरान वाहन चालकों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
टीएसआई राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश राणा और पीआरडी वीरेंद्र कुमार ने हापुड़ के तहसील चौराहा पर शनिवार को वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान कई ऐसे वाहन दिखे जो कि नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रहे थे। पुलिस ने उनसे जरूरी कागजात मांगे तो कुछ दिखा नहीं पाए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन का चालान कर दिया। इस दौरान गाड़ियों पर लगी ब्लैक फिल्म को भी उतरवाया। यातायात पुलिस का कहना है कि वाहनों पर ब्लैक फिल्म ना लगे, यह नियमों के खिलाफ है लेकिन उसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586