हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज लेकर आए हैं ओमेगा सेल एंड एग्रो इंडस्ट्री जहां से ई-रिक्शा खरीदने वालों को मिल रहा है एक खास उपहार वह भी गारंटी के साथ। ई-रिक्शा खरीदने वालों को दशहरा के अवसर पर मंगलवार को उपहार के रूप में फ्री एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, आरओ में से एक उपहार दिया गया जिसे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। इस दौरान ई-रिक्शा खरीदने वालों ने बताया कि इसे खरीदने से उन्होंने खुद को रोजगार दिया है। साथ ही ई-रिक्शा काफ़ी मजबूत है। हर ई-रिक्शा की खरीद पर गिफ्ट तो मिल ही रहे हैं इसके साथ ही ई-रिक्शा खरीदने वाले का 15 लाख का एक्सीडेंटल बीमा और चालक का पांच लाख का एक्सीडेंटल बीमा बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है।
शोरूम के संचालक सलीम रजा ने बताया कि कंपनी ई रिक्शा खरीद ने पर गारंटी के साथ एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ में से एक निश्चित उपहार अवश्य देती है और ई रिक्शा खरीदने वालों को यह उपहार दिए गए।
त्योहारों पर उपहार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। यदि आपको भी ई-रिक्शा की जरूरत है तो आप महज 30,000 रुपए से भी कम डाउन पेमेंट के साथ किश्तों पर ई-रिक्शा अपने घर ला सकते हैं। एक वर्ष की गारंटी के साथ आप खरीद सकते हैं पैसेंजर और लोडर ई-रिक्शा के कई मॉडल। अधिक जानकारी के लिए आप अभी कॉल करें 7906867483 पर. पता ग्रीन वैली, बुलंदशहर रोड, हापुड़
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483