आपदा जोखिम कम करने के प्रयास तेज, चार नोडल अफसर नियुक्त






Share

आपदा जोखिम कम करने के प्रयास तेज, चार नोडल अफसर नियुक्त

हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हापुड़ की अध्यक्ष व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने आपदा जोखिम को कम करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने एडीएम समेत चार अधिकारियों को नोडल अफसर बना दिया है। सभी आपदा जोखिम को कम कराने के लिए कारगर रणनीति के साथ कार्य करेंगे। प्रेरणा शर्मा का मानना है कि इस प्रयास से आपदा जोखिम कम होगा और हर घर , हर व्यक्ति तक सुरक्षा की संस्कृति पहुंचेगी।
हापुड़ जनपद प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं के लिए संवेदनशील है। डी डी एम ए अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा का मानना है कि लोगों को जागरूक कर, उन्हे ठीक से प्रशिक्षत कर, आपदाओं का सामना करने की उनकी क्षमता बढ़ाकर इस जोखिम को कम किया जा सकता है। दक्ष होने पर लोग धैर्य के साथ आपदाओं का सामना करेंगे । अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को जोखिम कम करने के लिए नोडल बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी छात्रों को के माध्यम से सुरक्षा की संस्कृति हर घर तक पहुंचाएंगे। प्रभावी स्कूल सुरक्षा योजना भी बनाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा जोखिम को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी को दी गई है। ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों और लेखपालों को जोखिम कम करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ग्राम आपदा प्रबंधन योजना भी बनाई जाएगी। राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेगा। प्राकृतिक खतरे जिनका करना पड़ सकता है सामना भूकंप, बाढ़,बादल फटना,सूखा,लू और शीतलहर,आंधी और तूफान
तकनीकी खतरे जिनका करना पड़ सकता है सामना रासायनिक और औद्योगिक,भवन का गिरना रेल दुर्घटनाएं,सड़क दुर्घटनाएं,औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आग
मानवीय खतरा शहरी आग,सीरियल बम ब्लास्ट, आतंकी घटनाएं,भगदड़
जैविक खतरा जिनका करना पड़ सकता है सामना महामारी,जानवरों में बीमारी जहरीला खाद्यपदार्थ।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

    Share

    Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:अवैध हथियार रखने पर सजा व अर्थदण्डअग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं की अग्नि परीक्षाहोशियारी देवी अस्पताल में बिना एलोपैथिक डिग्री के किया महिला का ऑपरेशन, मौतOriginally posted 2020-03-23 11:45:38.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!