EHAPUR NEWS की खबर के बाद जागे आधिकारी, शौचालय की हुई सफाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित तारा मार्केट में आसपास के क्षेत्र का इकलौता शौचालय बेहद खराब हालत में था। अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे और शौचालय की साफ-सफाई नहीं हो रही थी जिसके बाद लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही थी। EHAPUR NEWS ने गंदगी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद अधिकारी जागे और कर्मचारियों ने शौचालय की सफाई की। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि तारा मार्केट में स्थित शौचालय बेहद खराब हालत में था जिसके आसपास खड़े होने पर ही काफी ज्यादा बदबू आ रही थी। लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में साफ सफाई के नाम पर तो कागजों में पैसा खर्च हो रहा था लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ और ही थी। इसके पश्चात EHAPUR NEWS ने मामले को प्रमुखता से उठाया। इसके कुछ ही देर बाद शौचालय पूरी तरीके से साफ हो गया जिसके बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606