हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में बुधवार को श्रावण अमावस्या पर गंगा स्नान करने आए दो भाई गहरे जल में जाने के कारण डूबने लगे जिन्हें गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा के कस्बा हसनपुर का नरेश सैनी अपने भाई विजेंद्र और कुछ दोस्तों के साथ बुधवार की सुबह ब्रजघाट पहुंचा। गंगा में स्नान करते समय नरेश तेज बहाव के साथ गहरे जल में चला गया जिसका शोर सुनकर विजेंद्र भी उसे बचाने के लिए प्रयास करने लगा लेकिन तेज बहाव के साथ वह भी गहरे जल में जाने से डूबने लगा। दोनों भाइयों को गोताखोरों ने बचाया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457