सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उमड़े बुजुर्ग
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को हापुड़ के सामुयादिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक शिविर लगाया। शिविर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बुजुर्गों की भीढ़ उमड़ पड़ी। शिविर का शुभारंभ हापुड़ के विधायक विजयपाल आढ़ती व जिलाध्यक्ष नरेंश तोमर ने किया। शिविर में ब्लड प्रेशऱ, मधुमेह, खांसी, जुकाम आदि की जांच की गई और बुजुर्गों को स्वस्थ रहने के टिप्स के साथ निशुल्त दवाएं वितरित की गई। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा.पायल गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से लेकर महात्वा गांधी जंयती 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसके तहत स्वच्छता, चिकित्सा, रक्तदान आदि सेवा कार्य किए जा रहे है।
सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को हापुड़ के सभी सीएचसी व पीएचसी केंद्रों पर बुजुर्गो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए। जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील त्यागी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि कोई भी मरीज धन के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा। गम्भीर बिमारियों के लिए प्रदेश सरकार विधायक की सिफारिश पर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान करती है। इस अवसर पर भूतपूर्व चेयरमैन मालती भारती, संगीता मित्तल, विनोद गुप्ता, दुर्गेश तोमर, महेश तोमर, राखी शर्मा आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457