हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर में बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के छह-छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर निवासी राजेंद्र सिंह और अंकुर त्यागी ने थाने में तहरीर दी जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। 29 मई की रात 9:00 बजे राजेंद्र के पोते हर्ष त्यागी व उज्जवल और अंकुर त्यागी की ओर से सोनू और मुकुल गांव में खेल तमाशा देख रहे थे। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जिसके बाद वह अपने घर आ गए। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन इकट्ठा हुए और धारदार हथियारों से दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।