मंगलवार की शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चार निकायों के चेयरमैन व 101 वार्डों के सदस्य हेतु 11 मई 2023 को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा व गठबंधन प्रत्याशियों ने रोड शो निकाले. जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878