हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत धीरे-धीरे अपने उफान पर आ रही है। साल 2019 में हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे। चौंकाने वाली बात तो यह है इनमें से सिर्फ दो ही उम्मीदवार अपनी जमानत बचा सके जबकि शेष 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
जानिए किसकी जब्त हुई जमानत:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उतरे विजय कुमार गोयल पुत्र रघुवीर शरण गोयल, समाजवादी पार्टी से उतरे जहीर पुत्र बसीर, बहुजन समाज पार्टी से उतरे अमित पुत्र सत्येंद्र, राष्ट्रीय लोक दल से उतरे रवि पुत्र नरेश कुमार, निर्दलीय उतरे पंकज कुमार पुत्र लीला सिंह, निर्दलीय उतरे दिनेश पुत्र महावीर प्रसाद, आम आदमी पार्टी से उतरे मोहम्मद मुस्लिम पुत्र वाहिद, निर्दलीय उतरे सतपाल पुत्र खजान, निर्दलीय उतरे मनोज कुमार गोयल पुत्र मुन्नीलाल गोयल, सर्वोदय भारत पार्टी से उतरे राजेश कुमार गिरी पुत्र चरण सिंह, निर्दलीय उतरे जसवीर पुत्र मोहर सिंह, निर्दलीय उतरे करण सिंह पुत्र भूरेलाल, निर्दलीय उतरे सतीश पुत्र शांति, निर्दलीय उतरे कैलाश चंद्र पुत्र रामकिशन की जमानत जब्त हुई थी।