ELECTION RESULT: जानिए गढ, हापुड़, पिलखुवा व बाबूगढ़ में चेयरमैन व सभासद पद पर कौन जीता






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों के परिणाम शनिवार की देर शाम तक जारी हो गए। चारों निकायों के चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:
चेयरमैन पद के विजयी प्रत्याशी:
(निकाय का नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत)
हापुड़ नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ पुष्पा (बहुजन समाज पार्टी) विजयी : 48526 मत प्राप्त
गढमुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ राकेश कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 13882 मत प्राप्त
पिलखुवा नगर पालिका परिषद: ईहापुड़न्यूज़ विभू (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 18182 मत प्राप्त
बाबूगढ नगर पंचायत: ईहापुड़न्यूज़ सुधा (निर्दलीय) विजयी: 2210 मत प्राप्त
हापुड़ नगर पालिका परिषद के सभासद पद के विजयी प्रत्याशी:
(वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत)
हापुड़ के वार्ड-1 से बसपा प्रत्याशी कुसुम विजयी ईहापुड़न्यूज़
हापुड़ के वार्ड-2 से बसपा प्रत्याशी उर्मिला विजयी ईहापुड़न्यूज़
हापुड़ के वार्ड-3 से आप प्रत्याशी धर्मेंद्र विजयी ईहापुड़न्यूज़
हापुड़ के वार्ड-4 से बसपा प्रत्याशी जगन विजयी
हापुड़ के वार्ड-5 से बसपा प्रत्याशी फिरोज विजयी
हापुड़ के वार्ड-16 से आशा रानी विजयी
हापुड़ के वार्ड-23 से भाजपा के आदित्य सूद विजयी
हापुड़ के 26-आवास विकास कालोनी संजय विहार मेरठ रोडः ईहापुड़न्यूज़ रूद्राक्ष मुनि (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 1022 मत प्राप्त
हापुड़ के 27-किला कोना-चैनापुरीः ईहापुड़न्यूज़ मरगूब हसन (बहुजन समाज पार्टी) विजयीः 629 मत प्राप्त
हापुड़ के 28-भंडापट्टी (नया) : ईहापुड़न्यूज़ रिजवान (समाजवादी पार्टी) वियजीः 940 मत प्राप्त
हापुड़ के वार्ड-29 से भाजपा के शशांक गुप्ता विजयी
हापुड़ के वार्ड-30 से सुनीता वर्मा विजयी
हापुड़ के वार्ड-34 से निर्दलीय संध्या शास्त्री विजयी
हापुड़ के वार्ड-35 से ईहापुड़न्यूज़ भाजपी के मोनू बजरंग विजयी
हापुड़ के वार्ड-37 से पोंटी विजयी
पिलखुवा नगर पालिका परिषद के सभासद पद के विजयी प्रत्याशी:
(वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत)
1-आर्यनगर : ईहापुड़न्यूज़ अजय कुमार (निर्दलीय) विजयी: 838 मत प्राप्त
2-शुक्लान : ईहापुड़न्यूज़ दीपक शुक्ल : (निर्दलीय) विजयी: 703 मत प्राप्त
3-रमपुरा : ईहापुड़न्यूज़ राकेश सिंह तोमर (निर्दलीय) विजयी: 1003 मत प्राप्त
4-मण्डी रमपुरा : ईहापुड़न्यूज़ कविता (निर्दलीय) विजयी: 1281 मत प्राप्त
5-न्यू आर्यनगर : ईहापुड़न्यूज़ राम श्री (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 698 मत प्राप्त
6-गढी कनखाली : ईहापुड़न्यूज़ आशा देवी (निर्दलीय) विजयी: 572 मत प्राप्त
7-चमारानशुमाली : ईहापुड़न्यूज़ नरेश भारती (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 660 मत प्राप्त
8-पुरा : ईहापुड़न्यूज़ निर्मल (निर्दलीय) विजयी: 575 मत प्राप्त
9-मण्डी रेलवे रोड : ईहापुड़न्यूज़ गीता पुण्डीर (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 802 मत प्राप्त
10-महादेव : ईहापुड़न्यूज़ सुशील (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 1294 मत प्राप्त
11-गढी परतापुर रोड : ईहापुड़न्यूज़ लोकेश (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 662 मत प्राप्त
12-गढी मेन : ईहापुड़न्यूज़ लाडो (समाजवादी पार्टी) विजयी: 830 मत प्राप्त
13-मण्डी गंज : शिव कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 489 मत प्राप्त
14-कृष्णागंज प0 : ईहापुड़न्यूज़ इकराम (समाजवादी पार्टी) विजयी: 775 मत प्राप्त
15-डबरिया : ईहापुड़न्यूज़ अमरीन (निर्दलीय) विजयी: 496 मत प्राप्त
16-मण्डी पूर्व : ईहापुड़न्यूज़ सुनीता (निर्दलीय) विजयी: 501 मत प्राप्त
17-सर्वोदयनगर : ईहापुड़न्यूज़ प्रदीप (निर्दलीय) विजयी: 1585 मत प्राप्त
18-शिवाजीनगर : ईहापुड़न्यूज़ मनीषा (निर्दलीय) विजयी: 1054 मत प्राप्त
19-मोटर स्टैंड : ईहापुड़न्यूज़ मुन्‍नी देवी (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 1113 मत प्राप्त
20-मण्डी मेन : ईहापुड़न्यूज़ संजय (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 749 मत प्राप्त
21-मठमालियान : अंशुल मित्तल (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 774 मत प्राप्त
22-कृष्णागंज मेन : ईहापुड़न्यूज़ राजेश (निर्दलीय) विजयी: 791 मत प्राप्त
23-छीपीवाडा प0 : ईहापुड़न्यूज़ वरूण (निर्दलीय) विजयी: 571 मत प्राप्त
24-छीपीवाडा पूर्व : ईहापुड़न्यूज़ सत्तार (निर्दलीय) विजयी: 532 मत प्राप्त
25-कृष्णागंज सददीकपुरा : सितारा (बहुजन समाज पार्टी) विजयी: 856 मत प्राप्त
गढ़ नगर पालिका परिषद के सभासद पद के विजयी प्रत्याशी
(वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत)
1-अहाताबस्तीराम पश्चिम : ईहापुड़न्यूज़ ममता (समाजवादी पार्टी) विजयी: 353 मत प्राप्त
2-अहाताबस्तीराम मध्य : ईहापुड़न्यूज़ प्रवेश कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 417 मत प्राप्त
3-सेंगेवाला : ईहापुड़न्यूज़ लोकेश (समाजवादी पार्टी) विजयी: 352 मत प्राप्त
4-राजीवनगर पूर्व : ईहापुड़न्यूज़ उर्मिला (निर्दलीय) विजयी: 295 मत प्राप्त
5-नईबस्ती वौस्ट : ईहापुड़न्यूज़ ओमवीरी (निर्दलीय) विजयी: 393 मत प्राप्त
6-अहाताबस्तीराम पूर्व : प्रदीप कुमार (निर्दलीय) विजयी: 326 मत प्राप्त
8-आदर्शनगर पूर्व : पारूल कुमारी (निर्दलीय) विजयी: 527 मत प्राप्त
9-मडैयाकिशन सिंह रामेश्वरवन घटटी जाटान : धर्मेन्द्र (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 355 मत प्राप्त
10-राजीवनगर पश्चिम : विनय कुमार (निर्दलीय) विजयी: 300 मत प्राप्त
11-आदर्शनगर पश्चिम : ईहापुड़न्यूज़ मनीष सागर (समाजवादी पार्टी) विजयी: 684 मत प्राप्त
12-उपाध्यायनगर : ईहापुड़न्यूज़ कुवरपाल (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 670 मत प्राप्त
13-रेल0 ,अ0न0 ,बि0 चौ0 : ईहापुड़न्यूज़ सुन्दर (बहुजन समाज पार्टी) विजयी: 444 मत प्राप्त
14-नईबस्ती पूर्व : ईहापुड़न्यूज़ कुसुम (निर्दलीय) विजयी: 557 मत प्राप्त
15-बृजघाट दक्षिण : ईहापुड़न्यूज़ लक्ष्मी (निर्दलीय) विजयी: 565 मत प्राप्त
16-नयाबांसब0 ज0मु0पूर्व : ईहापुड़न्यूज़ किरन (निर्दलीय) विजयी : 461 मत प्राप्त
17-ठाकुरद्वारा : रमन कुमार (निर्दलीय) विजयी : 588 मत प्राप्त
19-मिर्धापाडा दरगाहशरीफ : इकरामुददीन (निर्दलीय) विजयी : 473 मत प्राप्त
20-जमीदारान मुसलमानान : सीमा (समाजवादी पार्टी) विजयी: 429 मत प्राप्त
21-बृजघाट उत्तर : अरूण : ईहापुड़न्यूज़ (निर्दलीय) विजयी : 550 मत प्राप्त
22-दरगाह शरीफ,मदरसा प0 : ईहापुड़न्यूज़ इकराम (समाजवादी पार्टी) विजयी: 406 मत प्राप्त
24-मंडी जवाहरगंज ना0कालो0 : ईहापुड़न्यूज़ अंकित कंसल (भारतीय जनता पार्टी) विजयी: 631 मत प्राप्त
बाबूगढ़ नगर पंचायत सभासद पद के विजयी प्रत्याशी:
(वार्ड का नंबर व नाम : विजयी प्रत्याशी का नाम: कुल प्राप्त मत)
1-इमलीवालाः ईहापुड़न्यूज़ मधू वरूण (निर्दलीय) विजयीः 169 मत प्राप्त
2-जाटवान पूर्वीयानः ईहापुड़न्यूज़ सुनीता (भारतीय जनता पार्टी) विजयीः 121 मत प्राप्त
3-महतरानः ईहापुड़न्यूज़ अनीस (निर्दलीय) विजयीः 181 मत प्राप्त
4-जाटव वालाः ईहापुड़न्यूज़ नीतू देवी (निर्दलीय) विजयीः 179 मत प्राप्त
5-मुस्लमानः वन्दना रानी (निर्दलीय) विजयीः 217 मत प्राप्त
6-नई बस्तीः मुन्नी देवी (निर्दलीय) विजयीः 200 मत प्राप्त
7-हरीजन वालाः ईहापुड़न्यूज़ इंद्र देवी (निर्दलीय) विजयीः 234 मत प्राप्त
8-ईद गाहः ईहापुड़न्यूज़ संजीव कुमार (निर्दलीय) विजयीः 196 मत प्राप्त
9-लोधान गुजरानः सुनील (निर्दलीय) विजयीः 179 मत प्राप्त
10-वौश्यानः आशु (भारतीय जनता पार्टी) विजयीः 233 मत प्राप्त

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

UP के 15 जिले Lockdown, जानें क्या है Lockdown?

Share

Shareकोरोना वायरल के चलते देश में अभी तक 370 केस सामने आए हैं और कुल मिलाकर सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा। ये लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक रहेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉकडाउन करने का मतलब क्या है? लॉकडाउन का मतलब क्या है ? इस दौरान कोई भी शख्स घर से बाहर नहीं निकल सकता है। हालांकि दवा, अस्पताल और राशन-पानी की जरूरत के लिए ही आपको घर से बाहर निकलने की छूट मिलती है। लॉकडाउन एक तरह से आपातकाल व्यवस्था होती है। अगर किसी शहर या इलाके में लॉकडाउन की घोषणा होती है तो वहां के लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान किसी भी शख्स को आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होती है जैसे राशन, दवा-पानी, सब्जी की जरूरत ही अनुमति मिलती है। ये जिले हुए लॉकडाउन: प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर को लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।  Related posts:शौर्य जागरण यात्रा पहुंची हापुड़जाने शुक्रवार का सब्जियों का भाववैश्य समाज की संकल्प रैली को लेकर हुई समीक्षा बैठकOriginally posted 2020-03-22 13:20:06.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!