हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के पास बिजली का एक सीमेंटेड पोल लगभग 10 दिनों से टूटा पड़ा है जो की अन्य खंभे के सहारे टिका हुआ है। समय रहते बिजली विभाग के अधिकारियों ने यदि इस खंभे को नहीं हटाया तो यह ट्रांसफार्मर पर गिर सकता है। साथ ही अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अब तक इस खंबे को नहीं हटाया जिसके चलते उनकी लापरवाही उजागर हो रही है।
दरअसल कुछ दिन पहले बिजली का एक खंभा अचानक टूटकर अन्य खंबे पर टिक गया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी है। उसके बावजूद भी उन्होंने खंभे को हटाना उचित नहीं समझा। ऐसे में उनकी लापरवाही उजागर हो रही है। यदि समय रहते इस खंभे को नहीं हटाया तो यह हादसे का कारण भी बन सकता है।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more