विद्युत तार चोर गिरोह का खुलासा, नौ लाख का तार बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अंतर्जनपदीय विद्युत तार चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच शातिर बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 9 लाख रुपए मूल्य का 22 कुंटल बिजली का तार, तथा तार काटने में प्रयुक्त औजार, तथा दो पिकअप व हथियार बरामद किए है। बदमाशों के विरुद्ध मेरठ व हापुड़ जनपद में बिजली तार चोरी के करीब 5 दर्जन मुकद्दमे दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस गश्त कर रही थी कि दोतई नहर पुल के पास दो पिकअप गाड़ी में सवार पांच बदमाश हत्थे चढ़ गए। बदमाशों की पिकअप में विद्युत चोरी का तार लदा था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के रसूलनगर अली का सारिक व जन्नत मौहल्ले का साजिद, व थाना लौहिया नगर के जाहिदपुर का करीमपुर कुदड़ी, थाना परिक्षितगढ़ के अमरसिंह पुर का मोहसिन तथा जेके कालोनी सिलमपुर लईत है। पकड़े के बदमाशों के विरुद्ध तार चोरी के जनपद हापुड़ व मेरठ में करीब पांच दर्जन मुकद्दमें दर्ज है। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से 22 कुंटल बिजली तार जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई गई है। तार काटने में प्रयुक्त औजार, दो तमंचे, दो कारतूस व दो चाकू तथा चोरी में प्रयुक्त दो पिकअप गाडियां बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606