हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव पावटी में जर्जर तार बदलने के दौरान केबल जोड़ने के बाद दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण फूंक गए। ऐसे में ग्रामीणों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है और ऊर्जा निगम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।
पुरानी जर्जर बिजली की लाइन और खम्भों को बदले जाने का काम काफी समय से चल रहा है। मामला मंगलवार का है जब गांव पावटी में कार्यदाई संस्था के कर्मचारी ऊर्जा निगम की टीम के साथ पहुंचे और देर शाम तक पुराने तार बदलने का काम चलता रहा। शाम विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई लेकिन बिजली चालू होते ही घरों में धमाके हुए और एक दर्जन से अधिक घरों में लगे कूलर, फ्रिज, पंखे, टीवी आदि उपकरण फूंक गए। अधिकारियों का कहना है कि जंपर हाई टेंशन लाइन से छूने पर उपकरण फूंके हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586