हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकारी विभाग भी ऊर्जा निगम के बिल का भुगतान नहीं कर रहे जिसके चलते सरकारी विभागों पर ऊर्जा निगम का लगभग 7 करोड़ 35 लाख रुपए बकाया है। पंचायती राज पेयजल हापुड़ पर ऊर्जा निगम का 2.05 करोड़, चिकित्सा विभाग पर 1.01 करोड़, पशुधन पर 89.27 लाख, प्राथमिक शिक्षा शहरी पर 19.27 लाख, राजस्व पर 60.98 लाख, पंचायती राज ग्रामीण शिक्षा पर 54.27 लाख रुपए बकाया है। उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकारी विभाग बिजली विभाग के बकाए का भुगतान करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। बिल जमा करने के संबंध में सरकारी विभागों के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540