हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में ऊर्जा निगम के अधिकारी लगातार लापरवाही कर रहे हैं। नियमों को दरकिनार कर विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ के सिकंदर गेट क्षेत्र का है जहां नियम विरुद्ध कॉलोनी को बिजली सप्लाई देने का मामला सामने आया है। मामले में गंभीरता दिखाते हुए ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लिया है और उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने कमेटी गठित कर सत्यापन भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि लापरवाह के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल यहां पर पीसीसी पोल पर ही 11 केवी क्षमता की हाईटेंशन लाइन खींच दी जबकि नियमानुसार स्टील ट्यूबलर पोल पर लाइन खींची जाती। ऐसे में लापरवाही सामने आई है जिस पर ऊर्जा मंत्री ने खुद संज्ञान लिया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद