हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के कूलपुर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति 19 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक प्रभावित रहेगी। उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। मरम्मत कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। लगभग 22 गांव की विद्युत आपूर्ति चार घंटे तक बाधित रहेगी।
ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए उपेंद्रों पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। 19 अक्टूबर को 33/11 केवी उपकेंद्र कूलपुर पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा जिसके चलते सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी जिससे कूलपुर, झड़ीना, मुकीमपुर, खेड़ा, कल्याणपुर समेत 22 गांव की विद्युत आपूर्ति चार घंटे तक बाधित रहेगी।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093
CM योगी के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत: राजेश कुमार उर्फ लल्लू