साढ़े तीन घंटे तक प्रभावित रही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज, आर्य नगर, न्यू जवाहरगंज समेत विभिन्न इलाकों की विद्युत आपूर्ति सोमवार की रात अचानक ठप हो गई जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। करीब साढ़े तीन घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे हापुड़ के जवाहरगंज, आर्य नगर, न्यू आर्य नगर आदि मोहल्लों की बिजली अचानक चली गई। इस दौरान लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। इलाका भी अंधकार में डूब गया जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब 11:30 बजे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।