हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ को इस वर्ष 400 केवी क्षमता के बिजलीघर की सौगात मिलने जा रही है जिससे जनपद समेत आसपास के जिलों में भी विद्युत सप्लाई होगी। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बता दें कि सिंभावली में 400 केवी क्षमता का बिजली घर बनाया गया था लेकिन काफी दिनों से गाजियाबाद जिले की सीमा के अंतर्गत विद्युत लाइन को लेकर व्यवधान चल रहा था। गाजियाबाद डीएम के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया। वहीं एक किसान द्वारा बिजली की लाइन को लेकर अवरोध किया जा रहा था। जिलाधिकारी मेधा रूपम के हस्तक्षेप के बाद मामले का समाधान हो गया और अब पावर ग्रिड को बिजली चार्ज की जिम्मेदारी दे दी गई है। जल्द ही जनपद के आसपास के जिलों में भी विद्युत सप्लाई होगी।
बताते चलें कि हापुड़ में बदनौली और आनंद विहार में हाईब्रीड बिजली घरों से कई जिलों को सप्लाई होती है लेकिन गर्मियों के दिनों में दोनों बिजली घरों पर ओवरलोड की समस्या हो जाती है जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है लेकिन करोड़ों की लागत से बने 400 केवी क्षमता के बिजली घर से इन समस्याओं को दूर किया जाएगा।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606