हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजकल लोगों के फोन में इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आ रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ रहा है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है यह मैसेज एक परीक्षण के तौर पर भेजा जा रहा है। दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए के सहयोग से दूरसंचार विभाग सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण कर रहा है जिसका उद्देश्य यह है कि आपात स्थिति में लोगों को अलर्ट भेजा जाए ताकि इमरजेंसी के हालातों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा की जा सके। फिलहाल यह परीक्षण चल रहा है। ऐसे में मोबाइल उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। जब यह संदेश आता है तो मैसेज की तेज बीप के साथ फोन वाइब्रेट भी होता है। यह एक टेस्टिंग मैसेज है जो भेजा जा रहा है।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116