सैनी समाज की एकजुटता पर बल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सैनी महासभा उत्तर प्रदेश की अगुवाई मे रविवार को हापुड़ में आयोजित सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह में वक्ताओं ने समाज के संगठित रहने समाज को शिक्षित बनाने की आवश्यता पर बल देते हुए कहा है क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले, माता सावित्री बाई फूले के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कैप्टन सेवाराम सैनी ने की तथा संचालन अनिल कुमार सैनी ने किया। समारोह में सैनी समाज के करीब 150 मेधावी छात्र-छात्राओं को सैनी प्रतिमा सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य़ अतिथि बीएसएनएल के कामर्शियल अधिकारी राजेश सैनी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करे। शिक्षित व्यक्ति ही समाज व देश को आगे ले जा सकता है। संस्था के मंडल अध्यक्ष डा.मुकेश सैनी, एडवोकेट दयाराम सैनी व नंदकिशोर सैनी से आह्वान किया कि समाज अंधविश्वास व पाखंड से दूर रहे औऱ महात्म ज्योतिबाफूले के आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़े। समाज की छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर उच्च शिक्षाएं ग्रहण करें। समारोह में कौशल लाल सैनी, सागर सैनी, मूलचंद सैनी, किशोरीलाल, अमित सैनी, पदम सैनी, सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950