हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):कमपोजिट विद्यालय लालपुर में एसोसिएशन ऑफएलाइंस क्लब प्रयास द्वारा शनिवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ निशा रावत तथा एसएचओ मनु सक्सेना ने महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया तथा मिशन शक्ति का महत्व बताया। कार्यक्रम की संयोजिका अलका तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य निमेश नीलम, रश्मि, पूजा, अंजू ,नेहा,चंद्रकांत सहित गांव की कुछ महिलाएं भी उपस्थित थी।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
