नगर पालिका कैम्प में कर्मचारी ग्राहक की बाट जोहते रहे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जागरुकता व प्रचार के अभाव में नगर पालिका के कर्मचारी उपभोक्ता की बाट जोहते रहे, परंतु टैक्स जमा करने इक्का-दुक्का लोगों को छोड़ कर कोई टैक्स जमा कराने नहीं पहुंचा।
नगर पालिका परिषद हापुड़ ने नागरिकों को सहुलियतें प्रदान करने हेतु गुरुवार को वार्ड-23 में माहेश्वरी धर्मशाला में एक कैम्प लगाया ताकि लोग छूट का लाभ लेते हुए जलकर, गृहकर आदि जमा करा सकें। यह कैम्प सुबह दस बजे शुरु हो गया। परिषद के कर्मचारी वार्ड-23 का चिट्ठा नगर पालिका से उठाकर कैम्प में ले आए। वार्ड सभासद को कैम्प में नजर नहीं आए। कैम्प का प्रचार न होने के कारण लोग टैक्स जमा करने नहीं पहुंचे। टैक्स जमा करने वालों की संख्या अंगुली पर गिनी जा सकती है।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031