सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारियों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल पर शुक्रवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया जिनका कहना है कि कंपनी का स्वामित्व किसी और के पास आ गया है। ऐसे में उन्हें अपने भविष्य की चिंता हो रही है। वह कहां जाएंगे और कहां नौकरी करेंगे? उन्होंने मांग की है कि उनके पुराने मालिक ही शुगर मिल को संभाले। साथ ही उन्हें नौकरी से ना निकाला जाए। अपनी इस मांग को लेकर वह शुक्रवार को शुगर मिल परिसर में धरने पर बैठ गए और कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया।
कंपनी के पदाधिकारी व कर्मचारियों का कहना है कि शुगर मिल का स्वामित्व अब दूसरे मलिक के पास आ गया है। ऐसे में उन्हें चिंता है कि कहीं उन्हें नौकरी से कंपनी निकाल न दे। अपनी इस परेशानी को लेकर वह धरने पर बैठ गए और कर्मचारियों ने काम भी बंद कर दिया जिनका कहना है कि उनका भुगतान किया जाए और उन्हें नौकरी से ना निकाला जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700