हापुड़ ,सीमन (ehapur news.com):जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और गौकशों के बीच चली गोली में एक गौकश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित दो गौकशों को धर दबोचा जबकि उनके दो साथी फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।पुलिस और गौकशों के बीच यह मुठभेड़ रविवार की देर रात को शाहपुर से कल्याणपुर जाने वाले मार्ग पर हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि पुलिस को एक इनपुट मिला था कि कुछ गौकश शाहपुर से कल्याणपुर जाने वाले मार्ग पर जंगल में गौकशी करने की फिराक में है।सूचना को सटीक मानकर पुलिस ने बदमाशों को जा घेरा।बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी।पुलिस ने भी जबाब में आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की।इस मुठभेड में एक गौकश घायल हो गया।पुलिस ने घायल सहित दो गौकशों को धर दबोचा जबकि उनके दो साथी फरार हो गये।घायल की पहचान थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव सरूरपुर के जावेद व दूसरे की पहचान सरूरपुर के ही मोमीन के रूप में हुई है।पुलिस फरार साथियों की खोज में जुटी है।
पुलिस को आरोपियों के कब्जे से एक प्रतिबंधित पशु ,दो तमंचे व दो खोखा कारतूस तथा पशु काटने में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले हैं।घायल जावेद शातिर अपराधी है।घायल के विरुद्ध करीब आधा दर्जन गौकशी के मामले दर्ज हैं।