10 अगस्त तक बंद रहेंगी ऊर्जा निगम की भुगतान एवं बिलिंग सेवा






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत बिलिंग प्रणाली के एकीकरण के लिए 10 अगस्त की शाम 6:00 बजे तक बिलिंग एवं भुगतान सेवाएं बंद रहेंगी जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ऊर्जा निगम की ऑनलाइन कार्यप्रणाली को अपडेट किया जा रहा है जिसके चलते बिलिंग प्रणाली एवं भुगतान सेवाएं सात अगस्त से 10 अगस्त की शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी।

हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

Share

Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:पुस्तक एक्सचेंज मेले से तीन हजार छात्र हुए लाभान्वितहापुड़ के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूरधोखेबाज महिला को पुलिस ने जेल भेजाOriginally posted 2020-03-23 11:45:38.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!