Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अधिकांश होटल गलत गतिविधियों में लिप्त हैं जहां होटल संचालक पैसों के लालच में नियमों को ताक पर रखकर जोड़ों को फर्जी आईडी लगाकर कुछ घंटों के लिए प्रवेश देते हैं और मनमाने पैसे वसूलते हैं। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित नामी कंपनी के नाम पर चल रहे कई होटल चर्चाओं में हैं जहां गलत गतिविधियां हो रही हैं जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि भोली भाली लड़कियों को युवक अपनी बातों में फंसाकर इन होटलों में ले जाते हैं जहां के होटलकर्मी वीडियो को पोर्न साइट्स पर बेच देते हैं। कुछ मामले तो ब्लैक मेलिंग के भी सामने आ रहे हैं जहां आरोपी महिलाओं को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं।
हॉस्पिटल के पास संचालित होटल चर्चाओं में:
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल के पास नामी कंपनी के नाम पर चल रहा एक होटल नियमों को ताक पर रखकर जोड़ों को प्रवेश दे रहा है।
दो घंटे के ले रहे 800 रुपए:
होटल में आने वाले जोड़ों से डेढ़ से दो घंटे के 800 रुपए लिए जा रहे हैं। प्रवेश करते समय फेक आईडी पर उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। गलत गतिविधि में लिप्त यह होटल इन दिनों चर्चा में है।
गुलावठी-हापुड़ से पहुंच रहे जोड़े:
आपको बता दें कि यह होटल हापुड़ और बुलंदशहर के बीच है। ऐसे में हापुड़ के साथ-साथ गुलावठी, बुलंदशहर व अन्य क्षेत्रों से लोग इस होटल में पहुंच रहे हैं।
हो जांच:
होटल लगातार सुर्खियों में है। आपको बता दें कि कई मामले प्रकाश में आए हैं जहां इन होटलों में महिलाओं व युवतियों के साथ रेप जैसी घटना भी सामने आई हैं जहां युवक शादी का झांसा देकर युवतियों के साथ गलत कार्य कर रहे हैं। मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पुलिस को जांच करनी चाहिए।
रजिस्टर से खुलेगा भेद:
होटल में प्रवेश करने पर आधार कार्ड लिए जाते हैं। यदि रजिस्टर और सीसीटीवी को खंगाला जाए तो प्रकाश में आएगा कि किस तरह यहां तो दो घंटे के लिए कपल्स आ रहे हैं।
बुलंदशहर रोड़ के और भी होटल चर्चा में:
बुलंदशहर रोड के और भी होटल चर्चा में है। बाईपास के पास संचालित होटल विवाद में फंस चुके हैं।