हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खुर्जा से हापुड़ की ओर कोयला लेकर आ रही एक मालगाड़ी पर रविवार को आकाशीय बिजली गिर गई जिस कारण मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात ट्रेन का इंजन दुरुस्त किया जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। ट्रेन एक घंटे तक वहीं खड़ी रही।
हापुड़ स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि खुर्जा से हापुड़ की ओर कोयला लेकर आ रही एक मालगाड़ी पर गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे हापुड़ हाफिजपुर पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी वजह से ट्रेन का इंजन फेल हो गया। सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर ट्रेन के इंजन को दुरुस्त किया। शाम करीब सात बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763