हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कोप्री गोल्ड लोन बैंक शाखा की दीवार तोड़कर चोरों ने लोकर को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि चोर अपने इरादे में कामयाब ना हो सके। सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस दोनों नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने के लिए हाईवे और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले में ड्यूटी है।
बता दें कि पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 किनारे एक कॉप्री गोल्ड लोन बैंक की शाखा है जहां मंगलवार की रात चोरों ने शाखा पर धावा बोला। चोर चोरी के मकसद से छत के रास्ते ब्रांच में दाखिल हुए और दीवार तोड़कर बैंक के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने दो घंटे तक लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता ना मिली। चोर भाग खड़े हुए हैं जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बुधवार की सुबह बैंक कर्मी जब बैंक पहुंचे तो टूटी हुई दीवार देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457