हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर हमला बोल दिया जिसमें महिलाएं भी घायल हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए चार नाजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सरावा के शाहबाज के अनुसार 29 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे उसका छोटा भाई अहमद और शोएब घर लौट रहे थे कि रास्ते में अमजद, फिरोज, जुनैद और सलमान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आरोपियों ने अहमद और शोएब के साथ मारपीट की और घर में घुस आए जहां उन्होंने सोफिया और सलमा को भी बेरहमी से पीटा।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430