हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना में कुछ दबंगों ने एक घर में घुसकर युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान युवक गंभीरत रुप से घायल हो गया जिसके दांत भी टूट गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भटियाना निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि 9 जुलाई की रात करीब 8:00 बजे वह घर में मौजूद था। इसी बीच गौतम बुद्धनगर के कुछ दबंग लाठी-डंडे लेकर आए और घर में घुस गए। प्रशांत ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अभद्रता की और बेरहमी से उसे पीटा। प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।