उद्यमियों ने मांगी बिजली की रेगूलर सप्लाई
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला और
मुख्य मुद्दे एक अक्तूबर से एन जी टी के आदेश हैं जनेटर नही चलेंगे। हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि अगर विद्युत विभाग समय से बिजली दे, अघोषित कटौती ना करे व बेवजह सिटडाऊन ना ले व रवराब तार ठीक करा व ट्रांसफार्मर की छमता बढ़ा दे तो उद्यमी जनेटर क्यों चलाऐगे ।हम भी एन जी टी के नियम का पालन करेगे।ये तो विद्युत विभाग की लापरवाही से ही जनेटर चलते है हमे तो जनेटर की लाईट बीस रूपये हार्सपावर पढ़ती है जबकि विद्युत विभाग की आठ रूपये पढ़ती है।
दूसरा मुद्दे बुनकर के कनेक्शन पी डी व बिजली बिल जमा होने का था उसमें सहमति बनी कि एक कैम्प तुरन्त रवोला जाऐगा जिसमें सिर्फ वुनकर की समस्याओं का ही समाधान होगा व अधिशासी अभियंता ने कहा हम पर भी एन जी टी के आदेश है हम अपनी बिजली व्यवस्था सही करेगे व सिटडाऊन का समय तय किया जाऐगा।
बैठक में हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, सचिव संजय सिहल ,कोषाध्यक्ष अमित मित्तल व पुरुषोत्तम अग्रवाल व अशोक बब्ली शाहीद अन्सारी गुफ़रान अंसारी सहित सैकड़ों उद्यमी थे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more