हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राजस्थान के उदयपुर में आईआईए द्वारा चार अगस्त से शुरू हुए तीन दिवसीय उद्यमी महासम्मेलन में हापुड़ चैप्टर आईआईए के पदाधिकारी भी पहुंचे। आईआईए की 32वीं वार्षिक आम सभा एवं सदस्य उद्यमियों के महासम्मेलन में प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों उद्यमी पहुंचे. महासम्मेलन में धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं भी उठाई जाएंगी।
हापुड़ आईआईए चैप्टर के चेयरमैन शांतनु सिंघल, सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक छारिया के नेतृत्व में सदस्य शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर पहुंचे। हापुड़ चैप्टर से कुल 34 सदस्यों ने सम्मेलन में भाग लिया। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश में लघु उद्योग की ग्रोथ कैसे हो? स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया का स्वरूप किस तरह हो इसपर चर्चा हुई। उद्योगों के इंश्योरेंस को प्रभावी बनाने के लिए उद्यमियों को जानकारी दी गई। हापुड़ से अध्यक्ष शांतनु सिंहल, सचिव पवन शर्मा, उद्यमी अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, सोनू चुग, गौरव अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, सौरभ सिंहल, संदीप चौधरी, अतुल गोयल आदि उपस्थित रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878