हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत विभाग द्वारा उद्यमियों की बिजली समस्याओं का निदान करने पर उद्यमियों में रोष व्याप्त है और हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन व सचिव अमन गुप्ता की अगुवाई में उद्यमी विजय अग्रवाल,ब्रह्मानंद शर्मा,पुरुषोत्तम शरण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल आदि ने रोष व्यक्त करते हुए एक सूत्री ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि उद्यमियों के बिल ठीक करने तथा जमा करने हेतु अलग कांउटर बनाया जाए। ततारपुर के पास 33 हजार की लाइन को ऊंचा किया जाए। सबली गेट के सामने अधूरे कार्य को पूरा किया जाए। नगर पालिका द्वारा उद्यमियों पर लगाए जा रहे टैक्स को कम किया जाए। जीएसटी रिटर्न की समय पर वापिस किया जाए आदि।
हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!:
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/3-1024x637.jpg)