हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती बाल मंदिर में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जोकि एनसीसी के माध्यम से 1 जून से शुरू हुई 5 जून तक आयोजित की जाएगी। सरस्वती बाल मंदिर के 23 एनसीसी कैडेट्स ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और निबंध के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के उपयोग तथा उससे होने वाले नुकसान व बचाओ के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में छात्रों ने संकल्प लिया कि वह प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करेंगे और पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग देंगे। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट राहुल भाटिया व सूबेदार सिंह उपस्थित रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920