हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी का मुख्य रास्ता इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कॉलोनी को मोदीनगर रोड से जोड़ने वाला मुख्य रास्ता बेहद खराब स्थिति में है। हालत यह है कि यहां से निकलने वाले छात्र भी अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बारिश के दौरान तो जर्जर सड़क तालाब का रूप ले लेती है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों के लिए चुनौती अभी भी बरकरार है।
हापुड़ की चंद्रलोक कॉलोनी मोदीनगर रोड पर स्थित है जहां की 60 फुटा रोड मुख्य रास्ता है और इसी रास्ते से सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कॉलोनी में प्रवेश और बाहर आने के लिए यह मुख्य रास्तों में से एक है लेकिन यहां के हालात इस कदर खराब हैं कि इस कॉलोनी में किसी के मेहमान भी आने से पहले कई बार सोचते हैं। तस्वीर बताने के लिए काफी है कि किस तरह जगह-जगह गहरी गड्ढे हो चुके हैं जिनमें भरा पानी आफत बना हुआ है जो हादसों के साथ-साथ बीमारियों को भी निमंत्रण दे रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द कॉलोनी की इस सड़क को दुरुस्त किया जाए।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर