हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी नायब सूबेदार विवेक कुमार ने थाईलैंड के पटाया में आयोजित वर्ल्ड ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो वहीं नूरपुर निवासी कुमारी डॉली ने पुणा में आयोजित सिक्सथ इनडोर रोविंग नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर रजत पदक अपने नाम किया है। जनपद हापुड़ का नाम देश-विदेश में रोशन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व सैनिक संस्था ने बाबूगढ़ पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और फूलमाला पहनाकर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया।
आपको बता दें कि गांव नूरपुर निवासी विवेक कुमार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड ड्रैगन बोट चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लिया जहां दौड़ प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले भी वह कई मेडल जीत चुके हैं।
वहीं नूरपुर निवासी कुमारी डॉली पुत्री चौधरी पदम सिंह ने बताया कि उन्होंने पुणे में आयोजित सिक्स इंदौर रोमिंग नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जहां उन्होंने रजत पदक हासिल किया।
दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर जनपद हापुड़ का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है। पूर्व वायु सेना अधिकारी मनवीर सिंह ने बताया जनपद हापुड़ पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बाबूगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पति राजीव कुमार के नेतृत्व में बाबूगढ़ में स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही नूरपुर पहुंचकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। नूरपुर में पूर्व सैनिक संस्था द्वारा दोनों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर रिटायर फौजी मनवीर सिंह, चमन सिंह, हरेंद्र फौजी, गोपीचंद, शाहिद, अजब सिंह, चंद्रवीर सिंह, रतनपाल, करण पाल सिंह, महिपाल सिंह, मनोज प्रधान, समर पाल, इंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर