6 जनवरी तक चेयरमैन हो जाएंगे भूतपूर्व
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की चारों निकायों के चेयरमैन 6 जनवरी तक पूर्व चेयरमैन हो जाएंगे, क्योंकी चारों चेयरमैन का कार्यकाल 5 वर्ष का 6 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।
बता दें कि जनपद की चारों निकायों की पहली बोर्ड बैठक 4-6 जनवरी तक हुई थी। 6 जनवरी को चारों निकायों पर प्रशासकों की नियुक्ति हो जाएगी।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा से गीता गोयल, हापुड़ से प्रफुल्ल सारस्वत, गढ़मुक्तेस्वर से सोना सिहं तक नगर पंचायत बाबूगढ़ से चेयरमैन जगवीर सिहं गुर्जर है। ओबीसी के आरक्षण को लेकर निकाय चुनाव का पेच फंसा है जिसे सुलझाने में 6 माह का समय लग सकता है।
खास बात यह है कि चारों नगर पालिकाएं गत 5 वर्ष में किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रही है और कई मुद्दों की शासन स्तर पर जांच चल रही है। चारों निकाय कर्ज में डूबी हैं।