हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आबकरी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो मय स्टाफ द्वारा अपराध निरोधक क्षेत्र गढ़ में नया बांस, गडावली गाँव, भगवनतपुर तथा लठीरा के लगते क्षेत्रों में दबिश दी गई। दविश के दौरान गडावली गाँव से दो बोतलों में करीब 4 ली० अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इसके साथ ही दौताई देशी, पोपई हिरनपुरा देशी/विदेशी/बीयर, चमरपुरा देशी, नानपुर देवली देशी/विदेशी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से O/R बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया और साथ ही स्टॉक सत्यापन किया गया। रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए।
गोपाल श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी शाहपुर मौजा, विदेशी/बीयर शाहपुर जट्ट,देशी कुचेसर चौपला, देशी मुबारिकपुर, देशी मोहम्मदपुर आजमपुर का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया व स्टॉक सत्यापन किया गया एवं आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया। आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।