आबकारी टीम को चैकिंग में सब कुछ ठीक-ठाक मिला
हापुड,सीमन(ehapurnews.com): आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 वी के सिंह ने स्टाफ के साथ गुरुवार की शाम को अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में,रामा हॉस्पिटल पिलखुवा के पास अवैध रूप से चाय/पकौड़ी की दुकानों पर बैठाकर अवैध शराब पिलाने वाली दुकानों के खिलाफ सिविल पुलिस के साथ साथ संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही रिलायंस रोड गालंद देशी/विदेशी/ NH-A मॉडल शॉप/दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया, व AvIn web bond का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,व साथ ही टोल प्लाजा पर चैकिंग की गयी।उक्त दुकानो निरीक्षण पूर्व गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया, विक्रेताओं द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया,उक्त का निरीक्षण के दौरान स्टॉक सत्यापन किया गया । सभी अनुज्ञापीओं को निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संबंधित दुकानों पर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
1-सभी संबंधित दुकानों को पूर्ण रूप से ढक दिया जाय ।
२- सभी दुकानों पर बड़े बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए।
4-मदिरा का विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही हो।
5-दुकानों के आस पास भीड़ भाड़ न लगने पाए।
6- काँवड़ के दौरान दुकान एवम आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।
7-दुकानों का संचालन आबकारी के नियमों के पूर्णतः अनुकूल करें।
8- दुकानों पर cctv कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606