हापुड सीमन (ehapurnews.com): अवैध शराब की खोज में जुटी आबकारी टीम एक बार फिर बैरंग लौट आई।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 प्रियंका गुप्ता व आबकारी स्टाफ ने शनिवार को बुकलाना देशी दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकान पर किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई है, उसके बाद अनूपपुर डिबाई,नानपुर देवली देशी/विदेशी/बीयर,पोपई हिरनपुरा,भगवानपुर देशी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व दुकानो पर रखें गये पव्वा/अध्धा/बोतलों को स्केन किया गया व सही पाये गये। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur