आबकारी टीम ने कहा कि जनपद हापुड़ में शराब ठीक से बिक रही है
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड में आबकारी टीम ने छापा मारा की और कहीं कोई कमी नहीं पाई।एक प्रैस नोट के अनुसार गोपाल जी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कम उठान वाली दुकानों यथा देशी, विदेशी व बीयर बछलौता रोड पर बाबूगढ़, मॉडल शॉप बाबूगढ़, मॉडल शॉप दिल्ली गढ़ रोड मोहल्ला साकेत बियर हापुड़ नंबर 3 का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए स्टॉक सत्यापन व आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया ।विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया।रेण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए ।
वीo केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा शुक्रवार को अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में कम मदिरा उठान वाली देशी व विदेशी, बियर ,दुकानों का औचक निरीक्षण तथा स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। साथ ही सिखेड़ा मॉड पिलखुवा देशी, दुहरी बियर, विदेशी,खेड़ा विदेशी व कमरूदीन नगर बियर व शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राहको से ओवर रेटिंग की बाबत पूछताछ की गयी, सभी ने सही मूल्य पर बिक्री होना बताया गया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606