आबकारी टीम करेगी सघन चेकिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी टीम सभी रास्तों की निगरानी करने के साथ ही मेला को जाने वाले प्रवेश द्वारों पर लगातार सघन चैकिंग कर शराब की धरपकड़ करेगी। आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि 17 से 29 नवंबर तक समस्ता मेला क्षेत्र ड्राई जोन रहेगा, जिसमें शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह रोक रहेगी। मेलावधि के दौरान अवैध, कच्ची और तस्करी से जुड़ी शराब की रोकथाम के लिए। खादर समेत आसपास के क्षेत्र में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही। है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मेले में किसी भी प्रकार का हथियार नहीं पहुंच पाएगा, जबकि अधिक गहराई और भूकटान वाले स्थानों पर • गंगा स्नान वर्जित रहेगा, जिसको लेकर ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए उनके पास बैरिकेडिंग भी कराई जाएगी।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: