हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला ग्राउंड में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। मंगलवार से शुरू हुई इस प्रदर्शनी का गुरुवार को अंतिम दिन है। जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में गन्ना विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। हापुड़ के रामलीला मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101