हाईटेंशन तारों के छूने पर धमाका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नवीन मंडी के पास पेड़ के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के से अचानक निकली चिंगारी से पेड़ की पत्तियों में आग लग गई। आग लगने से आसपास मौजूद लोग तुरंत दूर हो गए लेकिन एक दुकानदार ने कड़ी मशक्कत कर नीचे से ही आग पर पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया जिसके बाद आग बुझ गई और सभी ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन पेड़ों से होकर गुजर रही है जिसकी वजह से तारों से निकलने वाली चिंगारी तुरंत आग पकड़ लेती है। बिजली विभाग को कदम उठाने चाहिए
हापुड़ की नवीन मंडी के पास शुक्रवार की रात हाईटेंशन लाइन के तार अचानक टूट गए जिससे तेज धमाका हुआ और चिंगारी निकलने से आग लग गई। पत्तियों ने भी आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद लोगों की सक्रियता के कारण आग को बढ़ने से पहले ही उन्होंने पानी डालकर उसे बुझा दिया।