हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब 1300 यात्रियों से भरी गरीब रथ एक्सप्रेस को सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर निरस्त कर दिया गया। ट्रेन में सवार यात्रियों की इस दौरान रेलवे अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई। हालांकि समझाने के पश्चात वह शांत हो गए।
आपको बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों में हो रही जबरदस्त बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को अंबाला-अमृतसर के बीच बारिश के पानी से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया जिसकी वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। सहरसा से चलकर हापुड़ होते हुए अमृतसर को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रद्द कर दिया जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की। कोई बस तो कई अन्य ट्रेन के सहारे अपनी-अपनी मंजिल की ओर रवाना हुआ। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद ट्रेन के निरस्त होने की घोषणा की गई और ट्रेन को खाली कराया गया। यात्रियों को किसी तरह समझा कर शांत कराया जिसके बाद वह अपनी मंजिल के लिए रवाना हुए।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763