आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मियों को सेवा विस्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश ने आउटसोर्सिंग पर रखे गए 3,250 स्वास्थ्य कर्मियों को तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया है। अब यह 31 दिसंबर तक अपनी सेवाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं व अस्पतालों में दे सकेंगे। इन्हें कोरोना महामारी के दौरान 53 जिलों में कोरोना जांच के लिए बनाई गई लैब व अस्पतालों में रखा गया था।
आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों में लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन व कंप्यूटर आपरेटर आदि शामिल हैं। बीते 30 जून 2023 को इनकी सेवाएं समाप्त की जा रहीं थीं पर कर्मियों के विरोध के चलते उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार दिया गया था, जो 30 सितंबर को खत्म हो गया था।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457