Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्य चल रहा है। एल&टी कंपनी ने हापुड़ के गांव अच्छेजा निवासी विजेंद्र भाटी को लिंक रोड से स्टेशन तक के मार्ग को बनाने का वर्क आर्डर दिया है। हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में रेलवे स्टेशन बन रहा है। बिजेंद्र भाटी रास्ते पर मिट्टी डालने का कार्य कर रहा है जिसका कुछ लोगों ने काम बंद करा कर रंगदारी मांगी। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिजेंद्र भाटी का कहना है कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने उससे तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी दी। 22 अगस्त की रात करीब 11:00 बजे आरोपी ने डंपर और कर्मचारियों को बंधक बनाकर मिट्टी डलवाने का काम भी बंद करा दिया था। इसके बाद दो दिनों में रुपए देने का आश्वासन देने पर आरोपियों ने कर्मचारियों को छोड़ा। इसके बाद बिजेंद्र भाटी ने हाफिजपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया जिन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950