हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में शुगर मिल के सामने वाली गली में रविवार की रात को अचानक एक जहरीला सांप निकल आया जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए और उन्होंने सर्प मित्र सत्येंद्र शर्मा को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर सत्येंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। सर्पमित्र सतेंद्र शर्मा ने बताया कि यह रसेल वाइपर सांप है जो कि सांपों की सबसे जहरीली प्रजातियों में से एक है। इसके काटने से हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है। कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार फीट लम्बे सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
रविवार की रात को सिंभावली शुगर मिल गेट के सामने वाली गली में एक सांप देख लोगों के होश उड़ गए। नाली में जब लोगों ने सांप देखा तो तुरंत सर्पमित सत्येंद्र शर्मा को मामले से अवगत कराया। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह एशिया की सबसे जहरीले सांपों की प्रजाति में से एक है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457